हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता ): जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात इलेक्ट्रीशियन की पास के एक नहर में गिरने से मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में कर्मचारी की काफी खोजबीन की. जिसके बाद कर्मचारी का शव नहर बरामद हुआ . वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात सामंत लाल मीणा, सुबह नहर के ऊपर बने पैराफिट पर बैठा था. तभी वो अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नहर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे कर्मचारी का शव बरामद कर घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से रेल कर्मचारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.