नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों के साथ मैदानों में भी दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं। हाईवे टूट रहे हैं, जगह जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हैं। इसी कड़ी में बारिश के चलते भवाली-हल्द्वानी हाइवे दोगांव के पास टूट गया है। हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा खाई में समा गया है। जिससे सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। यह हाईवे पहले ही में वीरभट्टी पुल के पास मलबा आने से बंद पड़ा था। फिलहाल सड़क से छोटे वाहनों को वाया नैनीताल होते हुए भवाली की ओर जाना पड़ रहा है।
एक हफ्ते पहले हाईवे वीरभट्टी पुल के पास मलबा आने से रुका पड़ा था। छह दिन तक एनएच कर्मियों द्वारा मलबा हटाने के बाद कुछ ही घंटों के लिए यातायात सुचारू कराया जा सका कि फिर मलबा आ गया। खतरे को देखते हुए गुरुवार से सड़क पर यातायात रोक दिया गया। जिसके बाद छोटे व बड़े वाहन ज्योलीकोट से नैनीताल होते हुए भवाली की ओर जा रहे थे। मगर इधर शनिवार सुबह दोगांव क्षेत्र में डॉन बॉस्को स्कूल के समीप करीब 20 मीटर सड़क का हिस्सा दरक कर खाई में समा गया।