होली पर कई तरह की पाबंदियां, देखिए पूरी गाइडलाइन

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। शासन ने प्रदेश में होली के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। होली पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं जिनका पालन न करने पर कार्रवाई होगी। होली पर अलग से गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर जारी की गई है।

गाइडलाइन के मुताबिक होली मिलन स्थलों पर अब 100 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश किए। उन्होंने कहा कि 28 व 29 मार्च को होली महोत्सव व इसके बाद अन्य कई पर्व आने वाले हैं। ये सभी पर्व कोविड की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे। होलिका दहन पर 50 फीसदी व्यक्तियों को ही अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद सभी व्यक्तियों को मास्क पहनने के साथ ही सामिजक दूरी का पालन करना होगा। 60 साल से अधिक व दस साल से कम उम्र के बच्चों व गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने से परहेज बरतना होगा।

-समारोह स्थलों पर थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी
-होली के दौरान हुडदंग नहीं मचाया जाएगा
-सार्वजनिक स्थानों पर तेज म्यूजिक व लाउड स्पीकर प्रतिबंधित रहेगा
-कंटेनमेंट जोन में होली खेलने पर पूर्णतया रोक रहेगी
-संकरी गलियों में होली खेलने से बचा जाएगा
-पानी व गीले रंग से होली नहीं खेली जाएगी
-समय-समय पर जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से करना होगा पालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *