कोटद्वार: कम वैल्यू दिखाकर जीएसटी चोरी कर माल की आपूर्ति की सूचना पर जीएसटी टीम ने कोटद्वार और हरिद्वार में बड़े ट्रांसपोर्टरों के यहां छापेमारी की. जीएसटी टीम की छापेमारी से ट्रांसपोर्टरों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. टीम की छापेमार कार्रवाई देर रात तक जारी रही. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की रुड़की, हरिद्वार और देहरादून के अधिकारियों की एक टीम ने कोटद्वार में चार ट्रांसपोर्टरों के दफ्तर में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने व्यापारियों के सामान और बिलों की सघन जांच की. अधिकारी कई व्यापारियों के बिलों की फोटो कॉपी भी साथ ले गए.
जीएसटी की संयुक्त कमिश्नर सुनीता पांडे ने बताया कि सचल दलों और अन्य स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर कोटद्वार रोड और हरिद्वार में एक साथ बड़े ट्रांसपोर्टरों के यहां छापेमार कार्रवाई की. कमिश्नर ने बताया कि विभाग को काफी लंबे समय से कम वैल्यू दिखाकर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी.