देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समूह ग की परीक्षाएं इलेक्शन मोड में कराएगा। इसके लिए आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। खास बात यह कि आयोग ने चुनाव में मतदान केंद्रों की तरह परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा(धारा 144) लागू करने का सुझाव दिया है। परीक्षा संपन्न कराने को आयोग पुलिस प्रशासन की भी मदद लेगा।
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू-
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की ओर से शासन को भेजे प्रस्ताव में परीक्षा के आयोजन के लिए पर्याप्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के अलावा फर्नीचर, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था को कहा गया है।
- प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन जिलास्तर पर जिलाधिकारी की देखरेख में किया जाए और आयोग के सहयोग के लिए हर जिले से एडीएम स्तर से ऊपर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए।
- आयोग ने तहसील और नगर स्तर पर परीक्षा संचालन के लिए एसडीएम स्तर के जोनल मजिस्ट्रेट नामित करने के अलावा परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएं।
- पुलिस बल की भी तैनाती हो।
- केंद्र प्रभारी को मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदत्त किए जाएं।
- परीक्षा केंद्र पर प्रशासन का एक अधिकारी तहसीलदार स्तर का नामित किया जाए।
- परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की जाए।
- कोषागार से गोपनीय सामग्री विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और परीक्षा के उपरांत इन सामग्रियों को पोस्ट आफिस अथवा निर्धारित गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए जाएं।
पहले चरण में 3910 पदों पर होगी परीक्षा-
पद संख्या परीक्षा की संभावित तिथि
पुलिस आरक्षी- 1521 दिसंबर 2022
राजस्व निरीक्षक/लेखपाल- 554 जनवरी 2023
वन आरक्षी- 894 फरवरी2023
सहायक लेखकार/लेखापरीक्षक- 941 मार्च 2023