देहरादून: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित फैशन शो ‘तस्व’ के दूसरे दिन भी प्राकृतिक उत्पादों से बने परिधानों की धूम रही।
ग्राफिक एरा के प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में सस्टेनेबिलिटी पर आधारित फैशन प्रैजेन्टेशन शो में मुख्य अतिथि सेलेब्रिटी डिजाइनर डॉ. संजना जॉन ने कहा कि ग्राफिक एरा के युवा डिजाइनरों के परिधान, प्रकृति के संरक्षण के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे। ये डिजाइन फैशन के लिए युवाओं के पैशन को बखूबी दर्शा रहे हैं।
शो में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व नागालैंड की संस्कृतियों पर आधारित परिधान और पुरानी डेनिम व माइक्रो माडल यार्न का उपयोग करके बनाए गए परिधान प्रस्तुत किए गए।
फैशन प्रैजेन्टेशन शो का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइन ने किया। शो में कुलपति डॉ. संजय जसोला, एच. ओ. डी. डॉ. ज्योति छाबड़ा, शिक्षक -शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राएं भी मौजूद रहे।