गरमपानी (नैनीताल) : बेतालघाट पहुंची प्रदेश की राज्यपाल ने बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राज्यपाल ने ढिनाई डेरी परिसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा, निर्माणाधीन वृद्वाआश्रम, अनाथालय तथा मंदिर का शिलान्यास किया। क्षेत्र के लोगों को बेतालेश्वर सेवा समिति की ओर से एंबुलेंस भी समर्पित की।
गुरुवार प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने दूसरे दौरे पर बेतालघाट पहुंची। बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में तैयार अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, शिव मंदिर का शिलान्यास किया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 16 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण व एक एंबुलेंस भी जनता को समर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान दूरदराज के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए। बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बेतालघाट जैसे सुदूर क्षेत्र में बेतालेश्वर सेवा समिति बेहतर काम कर रही है। देखा जाए तो समग्र विकास की शुरुआत हो चुकी है। समिति क्षेत्र में एक विद्यालय भी तैयार कर रही है, वहीं महिलाओं को प्रशिक्षण देने का काम शुरु कर दिया गया है। कहा कि संस्थापक राहुल अरोड़ा से और लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। हर कार्य के लिए सरकार की ओर देखना ठीक नहीं है। राज्यपाल ने क्षेत्र के लोगों के लिए एंबुलेंस भी सौंपी जिससे अब दूरदराज के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने संमा बांधा
और टूटते चले गए शारारिक दूरी के नियम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह गज की दूरी है बहुत जरूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ गई। केंद्र व राज्य सरकार लगातार शारारिक दूरी की बात कह रही है लगातार करोड़ों रुपया प्रचार-प्रसार में भी फूंका जा रहा है पर बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में शारारिक दूरी का पालन नहीं हो सका। सैकड़ों ग्रामीण एक दूसरे से सटकर कार्यक्रम में बैठे रहे। हालांकि मुख्य द्वार पर एक-एक कर गांव के लोगों को सैनिटाइज कर अंदर भेजा जा रहा था।