चारधाम से जुड़े पौराणिक मेलों के संरक्षण को आर्थिक मदद देगी सरकार: मुख्यमंत्री

  • चार धाम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक फैसलों पर महापंचायत ने जताया आभार
  • चारधाम देश-दुनिया में देवभूमि की पहचान, धामों का विकास सरकार की प्राथमिकता
  • मुख्यमंत्री ने सभी तीर्थ पुरोहितों का सावन के पवित्र माह पर अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चार धामों को लेकर ऐतिहासिक फैसलों पर आभार जताया है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम हमारी असीम आस्था के केंद्र और देवभूमि की देश-दुनिया में पहचान से जुड़े हैं। ऐसे में धामों का सर्वांगीण विकास, सुरक्षा और संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मुख्यमंत्री ने चारधाम से जुड़े पौराणिक और धार्मिक मेलों के संरक्षण को आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया है।

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत से जुड़े पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार के तीन साल पूरे होने पर बधाई दी। साथ ही चारधाम के विकास को लेकर मुख्यमंत्री धामी के ऐतिहासिक फैसलों पर आभार व्यक्त किया गया। महापंचायत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने 30 नवम्बर 2021 को देवस्थानम प्रबंधन एक्ट समाप्त कर धामों के हितों में ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके अलावा आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ का प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ करने पर भी आभार जताया गया। महापंचायत ने हाल ही में चारधाम के मंदिर श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के नाम का दुरुपयोग कर मंदिर, ट्रस्ट, संस्था बनाए जाने पर आंकुश (पाबंदी) लगाने को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट में बड़ा निर्णय लेकर करोड़ों हिंदुओं और तीर्थपुरोहितों की भावनाओं का सम्मान किया है। महापंचायत ने मुख्यमंत्री धामी के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत कर आभार जताया है। कहा कि इससे अब भविष्य में कोई भी धामों के नामों का दुरूपयोग नहीं कर सकेगा। इस दौरान महापंचायत ने कुछ प्रमुख समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के त्वरित निदान का भरोसा दिया है। साथ पवित्र सावन माह के मौके पर पहुंचे चारों धाम के तीर्थ पुरोहितों का स्वागत कर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री ने महापंचायत की मांग पर चारों धाम से जुड़े पौराणिक और धार्मिक मेलों को संरक्षित रखने के लिए हर साल उचित आर्थिक मदद दिए जाने का भी भरोसा दिया है।

इस मौके पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, किशोर भट्ट, महापंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, चारधाम महा पंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, उपाध्यक्ष अमित उनियाल, गंगोत्री धाम के आलोक सेमवाल, लखन उनियाल, सुरेश हटवाल, रमेश कोठियाल, चिंतामणि हटवाल, गौरव, हार्दिक ,शिवम, सुशील एवं डॉ मनीष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *