बेरीनाग (नेटवर्क 10 संवाददाता ): पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में डीएम ने सड़कों की हालत को सुधारने के आदेश संबंधित विभाग को दिये थे. लेकिन हालत ये है कि डीएम के आदेश को विभाग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बेरीनाग में तहसील मुख्यालय की सड़क पिछले 6 महीने से खस्ताहाल है और सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, जिससे वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एनएच के अधीन बेरीनाग नगर की सड़क लावारिस हालत में पड़ी है. यहां पर एनएच का ना कोई अधिकारी है और ना ही कर्मचारी. वर्तमान में यह सड़क 103 किलोमीटर दूर लोहाघाट एनएच के डिवीजन के अंदर आती है, जहां से अधिकारी कभी आते नहीं हैं. पिछले साल भी विभाग द्वारा गड्ढों में डामरी करण का कार्य किया गया था, जो की 24 घंटे में ही उखड़ गई, उसके बाद से यहां पर कोई अधिकारी आज तक नहीं आया.