श्रीनगर ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में अब कोविड टेस्टिंग की क्षमता बढ़ गई है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज को एक नई पीसीआर मशीन मिल गई है. जिसके बाद अब मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम हर घंटे में करीब 70 से 80 टेस्ट कर पाएगी. बता दें कि वीर चंद्र सिंह राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) श्रीनगर में कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है. जहां रोजाना रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी से कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं, लेकिन पीसीआर मशीन न होने से मेडिकल कॉलेज में एक दिन में 100 सैंपलों की जांच की रिपोर्ट मिल पा रही थी. जिसे देखते सरकार ने मेडिकल कॉलेज को 40 लाख की नई टेस्टिंग मशीन मुहैया कराई है.
मशीन मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग की क्षमता में इजाफा हुआ है. साथ ही ये मशीन अन्य जांच भी करेगी. इसके साथ ही अब अस्पताल के पास दो मशीन हो गई हैं, जबकि एक और मशीन एक निजी संस्था की ओर से दी जानी है. ऐसे में अब तीन मशीनों के जरिए टेस्टिंग की जाएगी. अस्पताल के एमएस सतीश कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास अब रोजाना 600 टेस्ट करने की क्षमता बढ़ गई है.