रुड़की: अब बड़े प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पताल हाईटेक होता जा रहा है. सुविधाओं से लैस अस्पताल को और बेहतर बनाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. फिलहाल तमाम वार्डों में ऑक्सीजन लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन मिल सकें.
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए वार्डों में बैड तक 14 लाख के बजट से ऑक्सीजन लाइन फिटिंग का कार्य किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिसका बजट करीब 1 करोड़ का होगा. उन्होंने बताया मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए ये कार्य किया जा रहा हैं.
उन्होंने बताया सिलेंडर खत्म होने पर ऑक्सीजन की कमी से परेशान होना पड़ता था, अब प्लांट लगने के बाद मरीजों को तत्काल बैड पर ही ऑक्सीजन मुहैया हो जाएगा. प्लांट में ऑक्सीजन कम होने पर आधा घण्टे पहले संकेत मिल जाएंगे. जिस पर ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा.