श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता ): ठंडी सड़क के निर्माण में अड़चनें आ रही हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की आपत्ति भी मिल रही है. साथ ही सड़क के बीच में अन्य विभागों के भवन भी आ रहे हैं. जिसके चलते लोक निर्माण विभाग को अन्य विभागों से एनओसी लेनी पड़ रही है. श्रीनगर में हमेशा ही एनएच पर वाहनों का दबाव बना रहता है. जाम लगना आम सी बात है. इस समस्या को दूर करने के लिए एसएसबी फायर रेंज से डांग ऐथाना श्रीकोट होते हुए एनएच को जोड़ेगा. यह सड़क श्रीनगर में बाईपास का काम करेगी. जिससे चार धाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकेगी. लोक निर्माण विभाग को इसके लिए 57 लाख की धन राशि प्रथम चरण में मिल गयी है.
लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता दुर्गेश नौटियाल ने बताया कि ठंडी सड़क के निर्माण में कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं. डांग के लोगों का कहना है रोड निर्माण के कारण उनके यहां पानी नहीं आ रहा है. इसके लिए ग्रामीणों ने शिकायत की है. जिसका निदान तलाशा जा रहा है. साथ में वाणिज्य विभाग और मेडिकल कॉलेज की राय सड़क निर्माण के लिए लेनी पड़ रही है.