नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शुरू की गई स्वर्णिम विजय मशाल आज सरोवर नगरी नैनीताल पहुंची. नैनीताल पहुंचने पर स्थानीय लोगों व एनसीसी कैडेट ने स्वर्णिम मशाल का जोरदार स्वागत किया. स्वर्णिम मशाल को नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन लाया गया. यहां तकरीबन आधा घंटा ठहरने के बाद मशाल को नैनीताल बाजार और माल रोड की ओर ले जाया गया. यहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ एनसीसी कैडेट ने मशाल का अभिवादन किया.
बताते चलें कि नैनीताल के बाद ये स्वर्णिम विजय मशाल नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भी जाएगी. इसके बाद जिले के विभिन्न शहरों और गांवों में घूमने के बाद शनिवार को वापस सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचेगी. इसे नैनीताल के डीएसए मैदान में रखा जाएगा. आम जनता इस विजय मशाल के दर्शन करेगी. जिसके बाद इस विजय मशाल को अगले गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी समेत जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.