जल्द निपटा लें अपने बैंक के काम, अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

देहरादून: अगला महीना यानी अगस्त का महीना त्योहारों से भरा है। इस महीने अलग-अलग त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक के जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा ले क्योंकि अगस्त के महीनें में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 2022 में 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि आधे महीने से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है। हालांकि देश भर के सभी बैंक पूरे 18 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं।

कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कामकाज आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे। आपको बता दें कि अगस्त में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा हर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है और रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से अगस्त महीने में लंबी छुट्टी आ सकती हैं। इन साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर देखें तो अगस्त में पूरे 18 दिन का बैंक हॉलिडे रहेगा।

इन दिनों नहीं खुलेंगे बैंक

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी  (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम  (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार  (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *