कोटद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देश की राजधानी दिल्ली से कोटद्वार के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू होने से अब गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तर रेलवे की ओर से इस आशय के दिशा निर्देश रेलवे के अधीनस्थ अधिकारियों को मिले हैं। दोनों ट्रेनों का समय एक ही होने के कारण इसे बंद किया गया है।
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से 03 मार्च, 2021 से कोटद्वार-दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन अन्य सेवाएं अभी तक बंद हैं। जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन पूर्व में संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस के समय पर होने से अब उत्तर रेलवे की ओर से गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह दोनों का समय एक ही होना बताया गया है। कोटद्वार दिल्ली के बीच अब एक मात्र चेयरकार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 12037 और 12038 ही चलेगी।