उत्तराखंड: ऑनलाइन शराब डिलीवरी के नाम पर जमकर ठगी, दून और हल्द्वानी में हो रहा खेल

देहरादून/हल्द्वानी (नेटवर्क 10 ब्यूरो)।  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और कुमाऊं के भाबर की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में आजकल ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने के नाम पर जमकर ठगी हो रही है। इन साइबर ठगों की शिकायतें मिल रही हैं। लॉकडाउन शुरू होने के दिन से ही प्रदेश में शराब के ठेके बंद हैं और मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसीका फायदा उठा रहे हैं साइबर ठग।

21 मार्च से राज्य की सभी सरकारी देसी-विदेशी मदिरा की दुकानें भी लॉकडाउन की वजह से बंद हैं। वहीं शराब की दुकानें बंद हुए सवा माह का समय होने से शराब के शौकीन काफी परेशान हैं। इसका फायदा साइबर उठाने में जुट गए हैं। लोगों के फेसबुक व वाट्सएप के सोशल अकाउंट पर ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी की मैसेज लगातार वायरल हो रहे हैं।

ऐसे ठग रहे हैं साइबर ठग

अगर आपको भी कहीं से पता चलता है कि अमुक फोन नंबर पर फोन करके शराब बिक्री की बात कही जा रही है तो आप सावधान हो जाइए। दरअसल आप ठगे जा सकते हैं। ये साइबर ठग शराब की बोतल की डिलीवरी के नाम पर एडवांस पैसे खाते में जमा कराते हैं और उसके बाद जहां कहो वहां शराब डिलीवरी की बात करते हैं। लेकिन ऐसा होता नहीं है। एक बार पैसा इनके खाते में ट्रांसफर हुआ तो ये फोन भी नहीं उठाते। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

क्या कहता है आबकारी विभाग

आबकारी विभाग का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि शराब की ऑनलाइन डिलीवरी कराई जाए। इस तरह की कोई व्यवस्था आबकारी महकमे या शराब कारोबारियों ने शुरू नहीं की है। ये मैसेज साइबर अपराधी लोगों से रुपये ठगने के लिए बनाकर वायरल कर रहे हैं। आबकारी महकमे ने अपील जारी कर साइबर ठगों से बचने के लिए कहा है।

हल्द्वानी के आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि आबकारी महकमा या कारोबारियों की ओर से शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा शुरू नहीं की गयी है। इस तरह के मैसेज साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए प्रयोग कर रहे हैं। लोगों को जागरूक रहकर ऐसे भ्रामक मैसेज से बचना होगा। अगर कोई व्यक्ति साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ठगी का शिकार होता है तो आबकारी महकमा या कारोबारी की जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

जमकर होे रही है शराब की तस्करी

लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश के शहरों में शराब की जमकर तस्करी की जा रही है। जहां तहां शराब ब्लैक में बेची जा रही है। ब्लैक की ये शराब दोगुने से भी ज्यादा दामों पर बेची जा रही है। ऐसी कई शिकायतों पर प्रदेश की पुलिस ने छापेमारी भी की है और अब तक हजारों लीटर शराब पकड़ी भी जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके इस कारोबार पर नकेल नहीं कस पा रही है।

साइबर ठग शराब की ज्यादा कीमत नहीं बता रहे हैं। वे तय कीमतों से करीब 500 रुपये ज्यादा में बोतल के दाम लगाते हैं लेकिन आखिर में खरीदार को ठगी का ही शिकार होना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *