देहरादून में ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी से ठग लिए करीब सवा करोड़

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। राजधानी में बड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ओएनजीसी से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर को ब्लैकमेल कर 1 करोड़ 20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों  ने कभी बिजनेस, कभी महिला के नाम पर तो कभी बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक महिला सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, ओएनजीसी से सेवानिवृत्त आशीष कुमार की मोबाइल शाप चलना वाले सुशील छाबड़ा के साथ अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में उन्हें पता लगा कि आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक एप डाला है जिससे वह उन्हें ट्रेक करता रहता था।

फरवरी 2019 में सुशील ने बुजुर्ग को नया बिजनेस शुरू करने के लिए कहा और 11 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद सुशील छाबड़ा ने मई 2019 में बुजुर्ग की मुलाकात अपने चचेरे भाई दिल्ली निवासी राकेश छाबड़ा से करवाई और कहा कि राकेश का देहरादून में बोम्बे चौपाटी नाम से रेस्टोरेंट है। राकेश दिल्ली में प्रापर्टी डीलर भी है, जोकि बुजुर्ग की जमीन आसानी से बिकवा देगा। जुलाई माह में राकेश छाबड़ा ने जमीन बिकवाने की बात कही। आरोपित ने बुजुर्ग को झांसा दिया कि वह उनकी जमीन को एक करोड़ 30 लाख रुपये में बिकवा देगा और 40 लाख रुपये में दिल्ली में आफिस खरीदकर देगा। आरोपित ने एक महिला के नाम से फर्जी एग्रीमेंट बनवा दिया और 40 लाख रुपये हड़प लिए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
एसओ ने बताया कि इस तरह पूरे प्रकरण में आरोपितों ने बुजुर्ग से एक करोड़ 20 लाख रुपये ठग लिए। एसओ ने बताया कि आरोपित देहरादून निवासी सुशील छाबड़ा, दिल्ली के उत्तमनगर निवासी राकेश छाबड़ा व राजबीर व राकेश छाबड़ा की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *