अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं, इन चुनावों में भारतीय-अमेरिकी वोटरों की अहम भूमिका थी. इस बीच भारतीय मूल के चार उम्मीदवारों को चुनाव में जीत मिली है. डेमोक्रेट्स की ओर से हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव के उम्मीदवार चार भारतीय मूल के नेताओं ने जीत दर्ज की है.
इनमें ऐमी बेरा, प्रमिला जयापाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति शामिल हैं. बता दें कि इस चुनाव में काफी भारतीय-अमेरिकी मूल के वोटर की भूमिका अहम थी, डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से भारतीय वोटरों को लुभाने के लिए काफी कोशिश की गई थी. बता दें कि चुनाव से पहले राजा कृष्णमूर्ति ने भारतीय मूल के उम्मीदवारों के लिए समोसा कॉकस की उपाधि दी थी. जिनमें से अधिकतर ने जीत दर्ज कर ली है. जिन चार उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, उनके अलावा कमला हैरिस भी इस समोसा कॉकस का हिस्सा रही थीं.
राजा कृष्णमूर्ति ने अपने इलाके में प्रीस्टन नील्सन को हराया, तो वहीं रो खन्ना ने रिपब्लिक पार्टी के ही भारतीय मूल के उम्मीदवार रितेश टंडन को मात दी. रो खन्ना के लिए कैलिफोर्निया में ये तीसरी लगातार जीत है. जबकि चार उम्मीदवारों में सबसे सीनियर डॉ. एमी बेरा ने लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की है.
आपको बता दें कि अमेरिकी संसद में हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव निचला सदन होता है, जबकि सीनेट ऊपरी सदन होता है. निचली सदन और ऊपरी सदन मिलकर ही अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं, जिसके लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.