खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणब चैंपियन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग और तोड़फोड़ के आरोप में प्रणब चैंपियन को गिरफ्तार किया है।
रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के खानपुर कार्यालय पर तीन गाड़ियों में आए हमलावरों ने जमकर गोली चलायी। चैंपियन समर्थकों ने उमेश समर्थक की पिटाई भी की। उमेश समर्थकों ने भी जवाब में पथराव किया। झगड़े के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।
शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया था। चैंपियन ने फेसबुक पर विधायक के लिए अपशब्द लिखे थे जिसके जवाब में रात को ही उमेश कुमार चैंपियन के निवास पर जा धमके और गालियां दी। रविवार को इसमें एक बड़ा विवाद हो गया जब चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई है।
कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए। उमेश के हाथ में भी बंदूक थी। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें संभाला।
देर शाम उत्तराखंड पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया।