भरसार: वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 परविन्दर कौशल द्वारा, कुलसचिव डा0 एस0पी0 सती, निदेशक शोध डा0 अमोल वशिष्ठ एवं प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 वी0पी0 खण्डूड़ी की मौजूदगी में दिनांक 24.07.2024 को घोषित किया गया। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2024 सभी स्नातक, परास्नातक एवं पी0एच0डी0 पाठ्यक्रमों के लिए दिनांक 14.07.2024 को प्रदेश के पांच परीक्षा केन्द्रों भरसार, रानीचौरी, देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर में सम्पन्न हुई थी।
प्रवेश परीक्षा स्नातक के तीन (औद्यानिकी, वानिकी व कृषि), परास्नातक के 16 एवं पी0एच0डी0 के 07 पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गयी। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 वी0 पी0 खण्डूड़ी ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कृष्णा चौहान प्रथम, हर्षिता उनियाल द्वितीय एवं अम्बिका तृतीय स्थान पर रहे, परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मीताक्षी त्रिपाठी प्रथम, हरप्रीत द्वितीय एवं दिक्षा नेगी तृतीय स्थान पर रहे तथा पी0एच0डी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के हेतु शिवम सेमवाल प्रथम, रितिका मौर्य द्वितीय एवं अमन पौखरियाल तृतीय स्थान पर रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 परविन्दर कौशल ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रवेश परीक्षा में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु सफल अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से दि 31 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी