हल्द्वानी : पिछले कई दिनों से शहर में नकली ड्राई फ्रूट का कारोबार चला रहा कारोबारी गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के हत्थे चढ़ गया। विभाग ने कारोबारी के गोदाम में छापा मारा है। कार्रवाई जारी है। शहर में त्योहारी सीजन आते ही नकली व गुणवत्ताविहीन खाद्य पदार्थों की सप्लाई का कारोबार जोर पकड़ने लगता है। दीवाली, होली जैसे बड़े त्यौहारों में कई बार नकली मिठाई और मावा पकड़ा जा चुका है। इसी तरह लम्बे समय से शहर में नकली ड्राई फ्रूट सप्लाई का कारोबार भी चल रहा था। इसकी भनक लगने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम संबंधित कारोबारी के पीछे लगी हुई थी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। गुरुवार को विभाग द्वारा कारोबारी का पता लगा लिया गया।
कारोबारी से पूछताछ पर विभाग की टीम उसके सरगम सिनेमा हॉल स्थित एक भवन में बने गोदाम में छापा मारने पहुंची। जहां ड्राई फ्रूट की गुणवत्ता और कारोबारी का लाइसेंस व अन्य दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने इसकी पुष्टि की है। कार्रवाई व जांच पूरी होने के बाद कारोबारी का नाम विभाग द्वारा खोला जाएगा। टम्टा ने बताया कि गड़बड़ी पाए जाने पर गोदाम सीज किया जाएगा।