लोक गायिका संगीता ढौंडियाल को फोन पर मिल रही धमकियां, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता): इन दिनों मशहूर लोक गायिका संगीता ढौंडियाल सोशल मीडिया में एक शख्स से परेशान हैं. जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में देहरादून डीआईजी ने पूरे मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंपी है.

हिजाब वाली फोटो से हुआ विवाद

संगीता ढौंडियाल का आरोप है कि ईद के दिन उनकी हिजाब पहने फोटो जगदीश पुरोहित नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके साथ ही फोटो में धर्म परिवर्तन के नाम झूठे आरोप भी लगाए हैं. संगीता ढौंडियाल का आरोप है कि फेसबुक पर फोटो डालने के बाद लोग उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. संगीता के मुताबिक 25 मई को जगदीश पुरोहित ने फोन कर गाली-गलौज की और उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी.

जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रहीं हैं. जिसके चलते वे मानसिक तौर पर परेशान हो चुकी हैं. संगीता ढौंडियाल के मुताबिक तीन साल पहले बहरीन दौरे पर उन्होंने हिजाब में फोटो खिंचाई थी. जिसे अब सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

वहीं मामले पर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *