लोक कलाकार चढ़े DM बिल्डिंग की छत पर, छत से कूदने की दी धमकी

रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोक कलाकार देहरादून में लोक कलाकार सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन कराने का विरोध में डीएम कार्यालय की बिल्डिंग पर चढ़ गए और छत से नीचे कूदने की चेतावनी देने लगे। जिसे देख पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। करीब आधे घंटे की हाई बोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों को सकुशल नीचे उतारा गया। जिसके बाद एसडीएम ने लोक कलाकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचना देंगे और मामले का समाधान निकालेंगे।

लोक कलाकार सुंदर बहादुर ने बताया कि सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों को हर तीन साल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑडिशन देना पड़ता है। इस बार सूचना विभाग की ओर से ट्रायल के लिए देहरादून बुलाया जा रहा है। जिसका विरोध सांस्कृतिक दल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से सांस्कृतिक दल और लोक कलाकार बेरोजगार बैठे हैं।

ऐसे में अगर एक दल के 16 लोग देहरादून में ऑडिशन के लिए जाते हैं, तो 30 से 40 हजार रुपए का खर्चा होता है। पहले ही वो कोविड की मार झेल रहे हैं और अब ऑडिशन से उनके ऊपर एक और बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं का ऑडिशन कुमाऊं में ही होना चाहिए, लेकिन सूचना विभाग के अधिकारी ऑडिशन देहरादून में कराने के लिए अड़े हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *