देहरादून: जिला देहरादून के रानीपोखरी के नागाघेर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या के बाद मंगलवार को सभी पांच शवों का ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। आरोपी के छोटे भाई ने किया सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया।
सोमवार को रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में मुकेश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी मां बिट्टू देवी (75 वर्ष), पत्नी नीतू देवी (36 वर्ष), और तीन बेटियों अपर्णा (13 वर्ष), स्वर्णा उर्फ गुल्लू (11 वर्ष) और अन्नपूर्णा (9 वर्ष) की हत्या कर दी थी। इस सामूहिक हत्या कांड के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले पूजा पाठ की और उसके बाद अपने परिवार को अपने हाथों से ही खत्म कर दिया।
पुलिस ने सभी शवों को ऋषिकेश अस्पताल की मोर्चरी में रखा था। जहां मंगलवार को जब आरोपी के परिवार और अन्य परिजन वहां पहुंचे तो पुलिस ने उनको पाचों शव सौंप दिये। उसके बाद शवों को पूर्णानंद घाट मुनिकिरेती लाया गया। यहां सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। आरोपी मुकेश तिवारी को देहरादून पुलिस में कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में बयान दर्ज करने बाद उसे जेल भेज दिया गया है।