चमोली (जितेंद्र पंवार)। 15 मई को दिल्ली से अपने गांव पजियाणा लौटे 35 वर्षीय युवक की ब्लड रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले में कोरोना का पहला मामला पाया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ 15 मई को दिल्ली से गांव लौटा था। 17 मई को जिला प्रशासन द्वारा युवक का ब्लड सैम्पल जांच के लिए लैब भेजा था। सोमवार देर रात युवक की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशाषन के हाथ पॉव फूल गए। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी गैरसैंण डॉक्टरों की टीम के साथ पजियाणा गांव पहुचे और सुरक्षा के साथ युवक को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा।
युवक के साथ 15 मई को दिल्ली से लौटे युवक की पत्नी , दो बच्चे व बहिन को जीएमवीएन गैरसैंण फेसेलिटी क्वारेंटीन सेंटर लाया गया है। अब बड़ा सवाल इस बात का है कि आखिर दिल्ली से लौटने के बाद युवक व उसके परिजन किन किन लोगों के संपर्क में आए होंगे। इसको लेकर अब जिला प्रशाषन इनकी ट्रेबल हिस्ट्री खंगालने में लग गया है । ताकि इनके सम्पर्क में आये लोगो की भी पहचान हो सके , ताकि उन्हें क्वारेंटीन किया जा सके।