जान जोखिम में डालकर गांववालों ने बुझाई जंगल में लगी भयानक आग

गोपेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। गोपेश्वर के दशोली ब्लॉक में जंगल में आग लगने से अफरातफरी मच गई और आखिर गांव वालों के खुद ही जान जोखिम में डालकर इस आग को बुझाया। आपको बता दें कि ये वक्त जंगलो में आग लगने का पीक वक्त है। हालांकि इस साल जंगल में आग लगने की घटनाएं बहुत कम हुई हैं लेकिन फिर भी कुछ जगह ये घटनाएं हो रही हैं।

गोपेश्वर के दशोली ब्लाक के ठेली गांव के जंगल में भीषण आग लग गई। गाव वाले तुरंत जंगल की तरफ दौड़े और आखिर उन्होंने आग को बुझा ही दिया जबकि उनके पास आत्मरक्षा के लिए कुछ भी नहीं था। आपको बता दें कि जब वन विभाग की टीम आग बुझाती है तो उसके पास सुरक्षा के लिए सारे उपकरण होते हैं और वे चेहरे पर मास्क और आग बुझाने के लिए अगल ही ड्रेस पहनते हैं. लेकिन गांव वाले क्या करते। आग अलकनंदा रेंज के सांगेठा तोक में लगी थी।

बताया जा रहा है कि इसी जंगल के पास के जंगलों में कुछ दिनों से आग लगी थी, जो यहां तक पहुंच गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। मगर वन विभाग की टीम समय पर आग बुझाने नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देने के साथ ही जंगल में लगी आग को बुझाना भी शुरू किया। देर रात तक ग्रामीणों ने तकरीबन 60 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने खासी मशक्कत के बाद सैकड़ों हेक्टेयर में फैले चीड़, बांज, बुरांश के मिश्रित जंगल को जलने से बचा लिया। पड़ोसी गांवों के जंगलों से फैली आग के कारण संरक्षित जंगल आग की चपेट में आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *