कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग

देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में आग लगने की खबर आ रही है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के गेट नंबर एक के करीब टर्मिनल में आग लग गई है. आग लगातार फैल रही है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसके चौथे और पांचवे मंजिल तक आग पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस बिल्डिंग में कोरोना वैक्सीन बन रही थी वह सुरक्षित है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई बयान अभी नहीं आया है.

चीफ फायर ऑफिसर (Chief Fire Officer) प्रशांत ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में आग लगी है. बिल्डिंग के अंदर चार लोग फंसे थे. इनमें से तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. धुएं के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं. आग तीसरे, चौथे और पांचवें मंजिल तक फैल गई है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह अंडर कंस्ट्रक्शन है. वैक्सीन और वैक्सीन बनाने का प्लांट सुरक्षित है.

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पुणे म्युनिसिपल कमिश्नर के संपर्क में हैं और ऑन-ग्राउंड अपडेट्स ले रहे हैं. उन्होंने राज्य की मशीनरी को निर्देश दिया है कि वे इस स्थिति को नियंत्रित और सुनिश्चित करें. NDRF की एक टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

कोई जनहानि नहीं- पूनावाला

आग को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ मंजिलों के नष्ट हो जाने के बावजूद आग से कोई जनहानि या बड़ी चोट नहीं आई है.”

चार वैक्सीन पर काम कर रहा सीरम इंस्टीट्यूट

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना वायरस के खिलाफ चार और वैक्सीन पर काम कर रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक सुरेध जाधव ने यह जानकारी दी. जाधव ने एक वेबिनार में बताया कि कंपनी कोविशील्ड समेत कोरोना वायरस के पांच टीकों पर काम कर रही है. कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को अप्रूवल मिल चुकी है और भारत में इसे लगाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *