बाजपुर: गांव मुडिया कला में उस समय हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते तीन झोपड़ियों में अचानक आग लग गईं. वहीं, हादसे में एक बकरी जल कर मर गई. जबकि 3 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
बता दें कि गांव मुडिया कला में नवाब जान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. वहीं देखते ही देखते आग ने पड़ोसी आरिफ तथा बाबू की झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया. वहीं शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक तीन झोपड़ियां सामान सहित जलकर राख हो गई थी. वहीं पूर्व प्रधान लियाकत ने प्रशासन से अग्निकांड के पीड़ितों को आर्थिक मदद की मांग की है.
पूर्व ग्राम प्रधान लियाकत अली ने बताया कि इस अग्निकांड में नवाब जान का सर्वाधिक नुकसान हुआ है. क्योंकि नवाब ने अपनी पुत्री के दहेज में देने के लिये सामान बनवाया था, जिसमें सोने व चांदी के जेवरात, मोटरसाइकिल भी थी. वहीं 40 हजार की नकदी के साथ एक बकरी भी जलकर मर गई तथा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आरिफ की झोपड़ी में 32 हजार की नकदी के साथ घरेलू सामान तथा बाबू का 6 हजार का नकद तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया.