अल्मोडा (संजय अग्रवाल)। बाबा नीब करौरी का कैंची धाम जो दिव्य और अलौकिकता पूरी दुनिया में विख्यात पहचान रखता है, खूबसूरत पहाड़ी के बीच स्थित यह धार्मिक स्थल अब और दिव्य व भव्य नजर आएगा। उत्तराखंड राज्य सरकार इसे चार धाम की मतर्ज पर विकसित करेगी। जिलाधिकारी नैनीताल ने परियोजना तैयार कर शासन को भेज दिया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। बाबा जी की जयन्ती व पुण्यतिथि 11 सितम्बर पर जिलाधिकारी ने भक्तजनों को यह तोहफ़ा दिया। सुंदरीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। उक्त जानकारी जिलाप्रशासन नैनीताल द्वारा दी गयी है। कैंची धाम जीवनदायिनी उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के तट पर है।
परियोजना के तहत इसके घाटों का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। पौधों के साथ ही लेजर लाइटिंग व बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। कैचींधाम के पास 1.3 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। इसके अलावा ओपन एयर थिएटर, फूड कोर्ट भी होंगे। इस योजना के बादबाबा नीम करोरी का कैंची धाम दिव्य और अलौकिक आध्यात्मिक क्षेत्र मेपूरी दुनिया में विख्यात विश्व में विख्यात है। खूबसूरत पहाड़ी के बीच स्थित यह धार्मिक स्थल अब और दिव्य व भव्य नजर आएगा। राज्य सरकार इसे चार धाम की तर्ज पर विकसित करेगी। जिलाधिकारी नैनीताल ने परियोजना तैयार कर शासन को भेज दिया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
देश-विदेश से भक्त बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। 15 जून को कैचीं धाम में लाखों की संख्या में भक्तजनों का आगमन होता है। ऐसे में जाम के साथ ही वाहनों की पार्किंग समस्या बढ़ जाती है। इसके समाधान के लिए आठ मंजिला कांप्लेक्स बनाया जाएगा। इसमें 600 से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे। शासन की पहल से क्षेत्र का चतुर्दिक विकास होगा। यह विश्व स्तरीय आस्था का केन्द्र किसी परिचय का मोहताज नहीं है, जो नीब करौरी महाराज की महिमा का प्रशाद है। उल्लेखनीय है कि नीब करौरी महाराज पर शरद सिंह ठाकुर व कनक चन्द की टीम एक विश्व स्तरीय फिल्म बना रही है। जिस हेतु प्रदेश सरकार ने यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस फिल्म के माध्यम से भी उत्तराखंड को विश्व में अलग पहचान मिलेगी।