प्रतापगनर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू किए जाने को लेकर कवायद शुरू

नई टिहरी : जिला प्रशासन ने टिहरी झील से सटे प्रतापगनर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू किए जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं बोट यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से झील से सटे क्षेत्रों में राजस्व भूमि का चयन किया जाए जिससे वहां पर पर्यटन गतिविधियां शुरू की जा सके। बैठक में बोट यूनियन के सदस्यों ने फ्लोटिग हट्स में प्री वेडिग शूटिग को ड्रोन कैमरे अनुमित दिए जाने की मांग की है।

शुक्रवार को जिला सभागार में संबंधित विभाग व बोट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने बोट यूनियन की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। बोट संचालकों की सेल्फी प्वाइंट निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने उनसे प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। वहीं, फ्लोटिग हट्स में प्री-वेडिग शूटिग के लिए ड्रोन कैमरे के प्रयोग की अनुमति दिए जाने पर उन्होंने एसडीएम एवं अपर मुख्य कार्यकारी एंव टाडा अधिकारी को निर्देश दिए कि कैमरे के प्रयोग की अनुमति प्रक्रिया के सरलीकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जाए।

झील का जल स्तर घटने पर परिवर्तित बोटिग प्वाइंट स्थलों पर पेयजल, विद्युत, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की मांग बोट यूनियन की ओर से किये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को शीघ्र डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। वहीं, जेटी मरम्मत की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि जेटी मरम्मत के लिए शासन से बजट की मांग की गयी है। बैठक में एसडीएम फिचाराम चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबन सिंह राणा के अलावा बोट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *