- खबर लिखे जाने तक 21 मजदूरों को बाहर निकाला गए है
- एक – एक कर के मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है
उत्तरकाशी: रेस्क्यू ऑपरेशन के 17वें दिन बड़ा ब्रेकथ्रू मिला है। टनल में खुदाई का काम पूरा हो गया है। टनल के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग से पाइप को अंदर धकेला गया है जो मलबे के आरपार हो गया है। श्रमिकों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। खबर लिखे जाने तक 21 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस संकट की इस घड़ी में मोर्चे पर डटे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। बाहर निकाले जा रहे श्रमिकों के परिजन भी हैं टनल के बाहर में मौजूद।
एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम बाहर निकलने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य की जांच कर रही है। जहां से जरुरत पड़ने पर हेली एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स या देहरादून के अस्पतालों में भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में मजदूरों के परिजनों को भी साथ में रहने का मौका मिलेगा। इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।