देहरादून: राजधानी देहरादून में डीपीएम हुंडई कार शोरूम के सामने गुरुवार को कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कंपनी उनके वेतन भत्तों में कटौती करने के साथ ही इंसेंटिव भी नहीं दे रही है. प्रदर्शनकारियों ने कंपनी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने कहा कि मैनेजमेंट उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके अलावा उन्हें सैलरी भी समय पर नहीं दी जा रही है और जो सैलरी मिल रही है उसमें भी कटौती की जा रही है.
कर्मचारियों ने कहा कि मार्च और अप्रैल में तो समझ में आता है कि लॉकडाउन के वजह से कंपनी को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा होगा, लेकिन अगस्त में भी हालात नहीं सुधर रहे हैं. अगस्त खत्म होने को है, लेकिन अभी भी उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिल रही है. ये हालात तब है जब लॉकडाउन के बाद कंपनी की सेल बढ़ी है. कर्मचारियों का कहना है कि शोरूम अपना टॉरगेट पूरा कर रहा है, बावजूद इसके कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.
इस बारे में जब कंपनी के एचआर हेड से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सब को पता है कि पूरी दुनिया इस समय किन परिस्थितियों से गुजर रही है. बावजूद इसके कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सैलरी दी है. लॉकडाउन के दौरान जो कर्मचारी घर पर थे, उन्हें भी तीस प्रतिशत सैलरी दी गई है. कंपनी चाहती है कि सभी को काम मिले है सभी का घर चले. कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.