Twitter के नए मालिक बनने के बाद से Elon Musk के फैसलों ने ना केवल ट्विटर कर्मचारियों और यूजर्स को बल्कि दूसरे कंपटीटर्स को भी हैरान किया है. ताजा अपडेट के तहत मस्क ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. यूट्यूब की तरह यूजर्स ट्विटर पर भी कंटेंट पोस्ट करके कमाई कर सकेंगे. माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस के प्रमुख ने संकेत दिया है कि ट्विटर पर यूजर्स हर तरह के कंटेंट से पैसा कमाएंगे. उनके मुताबिक, ट्विटर का मोनेटाइजेशन सिस्टम यूट्यूब से बेहतर होगा, यानी अब यूजर्स यूट्यूब से ज्यादा पैसा ट्विटर पर कमाएंगे.
YouTube करता है सबसे ज्यादा कमाई
यह सारी बातें मस्क ने ट्विटर पर वीडियो क्रिएटर्स से बात करते हुए कही हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि ट्विटर मोनेटाइजेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी का खुलासा वो दो हफ्ते बाद करेंगे. बता दें कि किसी भी प्लेटफॉर्म के मुकाबले यूट्यूब अपने क्रिएटर्स के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करता है. इसके पीछे उसका बड़ा यूजर बेस, विज्ञापन और रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल है.
Twitter पर पोस्ट होंगी लंबी वीडियो
फिलहाल ट्विटर पर लंबी वीडियो पोस्ट करने की इजाजत नहीं है. यूजर्स सिर्फ 2 मिनट और 20 सेकेंड की वीडियो ही पोस्ट कर सकते हैं. हालांकि, मस्क ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी है कि Twitter Blue सब्सक्राइबर्स 42 मिनट तक की वीडियो को हिस्सों में पोस्ट कर पाएंगे. अगर आप लंबी वीडियो पोस्ट करने के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो ट्विटर आपको वैरिफाई बैज भी देगा.