हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हल्द्वानी- पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इस बीच हल्दुचौर और लाल कुआं के बीच हाटा ग्राम के पास गौला नदी के बीचों-बीच एक हाथी के फंसे होने की सूचना सामने आई है।
गौला नदी के उफान के बीचों बीच एक टापू पर हाथी फंस गया। जो इधर उधर जाने का प्रयास करता रहा, लेकिन नदी का पानी इतने उफान पर है कि हाथी भी इधर जाने की हिम्मत कर रहा है, ना ही उस ओर केवल टापू में पानी कम होने का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि नदी में सुबह से ही 90000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है।
लोगों का कहना है कि 1993 के बाद यह हालात देखने को नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से गौला पुल का एक हिस्सा भी बह गया है लिहाजा आवागमन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है और गौला नदी के तटवर्ती इलाकों में लगातार कटाव होने की खबर है।
https://youtu.be/tbdyAmjdIL4