हरिद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मदमस्त हाथी वहां आ धमका। देर रात को हाथी कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए टेंटों के बीच दौड़ने लगा। रात में हाथी की इस भागदौड़ से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग हल्ला मचाने लगे।
बताया गया है कि हरकी पैड़ी क्षेत्र से सटे लालजी वाला टापू पर रविवार देर रात हाथी पहुंच गया। हाथी को देखकर जब लोगों में भगदड़ मची तो इस बीच हाथी भी लोगों को दौड़ाने लगा। बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथी जंगल की ओर भाग गया। जहां हाथी पहुंचा है वो इलाका राजाजी नेशनल पार्क से सटा हुआ है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार रात जंगली हाथी लालजीवाला में घुस आया था। इससे वहां भगदड़ मच गई। भीड़ को देख हाथी भी घबरा गया और लोगों को दौड़ा दिया। अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर हाथी को जंगल में दौैड़ा दिया।