रामनगर में जब हाईवे पर आ धमका टस्कर, भागकर बचानी पड़ी जान

रामनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। जिम कॉर्बेट पार्क से लगी सड़कों पर हाथी अकसर रोड पर दिख जाते हैं, लेकिा जब अकेला टस्कर आ धमके तो सबकी सांसें थम जाती हैंष यही हुआ शुक्रवार को। अचानक एक टस्कर हाईइवे पर आ धमका और गाड़ियों पर हमला करने लगा। टस्कर ने दो कारों पर हमला किया। इससे वहां चीख पुकार मच गई। आखिर ड्राइवरों ने हिम्मत दिखाई और तेजी से गाड़ियां भगा लीं।

आपको बता दें कि लॉकडाउन पीरियड में हाईवे पर वाहनों का आवागमन ना के बराबर था तो अकसर यहां हाथी और अन्य जंगली जानवर विचरण करने लगे थे। पिछले डेढ़ महीनों से तो इन जानवरों को सड़क पर घूमने की आदत सी पड़ गई है। शुक्रवार तड़के दो कारों पर हमला कर दिया। अचानक टस्कर के सामने आने पर वाहन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। चालक ने बमुश्किल वाहनों को भगाकर उसमें सवार लोगों की जान बचाई। बताया जा रहा यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहुंचे वन कर्मियों को भी टस्कर ने दौड़ा दिया। एक सप्ताह के भीतर हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों पर हमले की यह दूसरा घटना है।

बताया गया है कि फरीदाबाद से चार लोग कार में सवार होकर अल्मोड़ा जनपद के मासी जा रहे थे। मोहान से पहले रामनगर क्षेत्र में टस्कर ने उनकी कार पर अचानक हमला कर दिया। हाथी ने सूंड से कार के आगे का शीशा तोड़ने के साथ ही छत पर लगा कैरियर भी तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो वह हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ गया। बमुश्किल वन कर्मियों ने वन चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। शुक्रवार सुबह पाच बजे टस्कर फिर सड़क पर आ धमका। उसने गोपालनगर नजफगढ़ दिल्ली से पहाड़ की ओर जा रही कार पर हमला कर दिया। कार में तीन लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *