देहरादून: उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने को लेकर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाया है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों से वर्चुअल बातचीत की. शिक्षा मंत्री के संवाद कार्यक्रम में स्कूलों को खोले जाने पर अभिभावकों और शिक्षकों ने अपनी राय दी.
प्रदेश में 15 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अभिभावकों और शिक्षकों से इसके मद्देनजर राय ली जा रही है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 7,000 शिक्षक और अभिभावकों से बात की. इस दौरान उन्होंने स्कूलों को खोले जाने को लेकर उनकी राय जानी.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों ने स्कूलों को खोले जाने की अपनी राय दी है. शिक्षकों और अभिभावकों की इस राय को 14 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट में रखा जाएगा. इसके बाद ही 15 अक्टूबर को स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार की तरफ से फिलहाल स्कूलों को खोलने पर निर्णय नहीं हुआ है. हाल ही में जिलाधिकारियों को लोगों और शिक्षकों की राय लेने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी आधार पर प्रदेश में स्कूल खोलने के लिए अंतिम निर्णय होना है.