उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप 11 बजकर 27 मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. हालांकि भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
उत्तराखंड में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. शुक्रवार को भी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शुक्रवार को भी बागेश्वर में भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी. बागेश्वर में भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था.
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. हालांकि इन भूकंपों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर काफी कम होती है. 1 दिसंबर 2020 को 40 साल के अंतराल के बाद हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हरिद्वार में 9 बजकर 41 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं 8 दिसंबर 2019 को जोशीमठ (Joshimath) में 3.2 तीव्रता से भूकंप आया था. 12 नवंबर 2019 को पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh) में 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.