कोटद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, कु. पी. रेणुका देवी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में सुदामा प्रसाद सुन्डली नि0 नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी- 427/4 अनूप नगर सूर्या कॉलोनी फजलपुर मेरठ उ0प्र0 ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ रू0 2,05,000/- की ठगी का जिक्र किया था । जिस पर साईबर सैल कोटद्वार ने तुरंत कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी रू0 *2,05,000/- की धनराशी वापस करवाई। पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक कुल 57 साईबर ठगी के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रू0 9,51,997/- की धनराशी वापस करायी गयी है।
पुलिस टीम टीम में निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी साईबर सेल)के अलावा उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत,आरक्षी ना0पु0 कैलाश शाह ,आरक्षी अरविन्द राय व महिला आरक्षी ना0पु0 बिमला नेगी शामिल थे ।
पौड़ी पुलिस की जनता से अपील
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, मो0न0- 8791844177, 8445154040 पर सूचना दें।