नशे के इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर अरेस्ट, 200 नशीले इंजेक्शन बरामद

हरिद्वार: पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद की है। आरोपी तस्कर के कब्जे से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के 200 इंजेक्शन, बाइक और नकदी बरामद हुई है। आरोपी रूड़की से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर लकसर क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था।

नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुल्तानपुर चौकी क्षेत्रांर्गत लकसर रोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से नशीले इंजेक्शन और 1270 रूपए की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचता था। गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व भी उसने 250 इन्जेक्शन खरीदे थे और सप्लायर्स को 4000 रूपए का ऑनलाइन भुगतान किया था।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद प्रकाश में रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, कांस्टेबल सचिन तोमर शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *