देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के बेरोजगारों के हित में एक और बड़ा फैसला किया है। उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं के लिए उपनल के द्वार खोल दिये हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गयी है।
आपको बता दें कि इस से पहले उपनल के माध्यम से सिर्फ पूर्व सैनिकों के आश्रितों को नौकरी दी जाती थी लेकिन अब सबको उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में नौकरी का मौका मिलेगा। हां, पूर्व सैनिकों के आश्रितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली सरकार लगातार युवाओं के रोजगार के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना इनमें से एक बड़ी योजना है। प्रदेश के युवाओं के हित में ही हाल में ही सरकार ने समूह ग की भर्तियों के संबंध में बदलाव किया था। अब उपनल के माध्यम से मिलने वाली नौकरियों में सभी को मौका दिए जाने का फैसला निश्चित ही स्वागत योग्य है।