कानपुर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कानपुर के डॉक्टरों ने कोरोना के मरीजों को ठीक करने के लिए एक नई तकनीक निकालने का दावा किया है। ये तकनीक यहां के हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने निकाली है। यहां पर दवा के साथ-साथ डॉक्टर्स डांस करके मरीजों को मोटिवेट कर रहे हैं और मरीजों को स्वस्थ करने में जुटे हुए हैं डॉक्टरों का प्रयास है कि मरीज के नेगेटिव सोच खत्म और व सकारात्मक सोचें और जल्दी से स्वस्थ होकर अपने घर जाएं हैलट अस्पताल के डॉक्टरों का यह जज्बात तब देखने को मिल रहा है जब यहां के जूनियर डॉक्टर खुद करोना पॉजिटिव हो चुके हैं और सौ से अधिक डॉक्टर्स क्वार्टइन किए गए हैं उसके बाद भी यह अपने जज्बे के साथ मरीजों के इलाज करने में जुटे हुए।
संक्रमित पाई गई महिला की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव।पड़ोसी जनपद सुलतानपुर में आइसोलेट की गई है गर्भवती महिला। पहली प्राइवेट लैब से पाजिटिव पाई गई थी महिला।दूसरी रिपोर्ट आई थी नेगेटिव।अब तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव।तीसरे लाक डाउन में भी राम नगरी रहेगी ऑरेंज जोन में। 18 मई को पूरा होगा गर्भवती महिला का क्वारनटाईन। सदर तहसील के सनेथू गांव की रहने वाली है महिला।