चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता) : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर इन दिनों एनएचआईडीसीएल द्वारा निर्माणाधीन ऑल वेदर सड़क का निर्माण चल रहा है. जिससे आये दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जगह- जगह जाम लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है. जिस पर अब डीएम ने मामले में एक्शन लेने की चेतावनी दी है. आरोप है कि ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से रोड कटिंग का काम किया जा रहा है, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है. जिससे न सिर्फ लोग तपती गर्मीं में जाम के झाम से परेशान हो रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
मामले पर जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले में कार्रवाई की बात कही है. जिलाधिकारी स्वाति सिंह भदौरिया का कहना है कि सड़क कटिंग के दौरान हाईवे को 8 मिनट से अधिक समय तक बन्द रखना नियम विरुद्ध है. सम्बंधित कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.