रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने शंकराचार्य समाधि स्थल के धीमी कार्य प्रगति पर तेजी लाने व तय समय दिसंबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को चबूतरे के पास यात्रियों की स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिग के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में मेडिकल रिलीफ पोस्ट, शंकराचार्य समाधि स्थल, भैरव गदेरा मार्ग, सरस्वती घाट, मंदाकिनी घाट, रेतस कुंड, उद्धव कुंड, हंस कुंड, आस्था पथ आदि का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को देखते हुए यात्रियों के धाम में पहुंचने पर गोल चबूतरे के पास थर्मल स्केनिग की जा रही है। जिस पर डीएम ने धाम में ड्यूटी दे रहे चिकित्सक डॉक्टर रोहित तिवारी को चबूतरे के पास मेडिकल जांच का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिससे श्रद्धालुओं को पता लग सके कि यहां पर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। डीएम ने सेक्टर अधिकारी केदारनाथ को दो पीआरडी जवान की ड्यूटी सभामण्डप से दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं की कतार लगाने निर्देश भी दिए।
अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल व पटवारी को केदारनाथ में प्राचीन शैली के पूर्व से बने हुए भवनों की सूची बनाने व धाम में तीर्थ पुरोहितों के बन चुके भवनों में आ रही शिकायतों कर सम्बंध में भवनों का निरक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिससे पता चल सके किस भवन में क्या कार्य होना है। इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी रजनीश उप्रेती, चौकी इंचार्ज मंजुल रावत, तीर्थ पुरोहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।