DM उत्तरकाशी ने की CM डैशबोर्ड और हेल्पलाइन को लेकर बैठक

उत्तरकाशी: जिले के DM मयूर दीक्षित ने CM हेल्पलाइन और CM डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने सभी विभागों के CM हेल्पलाइन पर L1 से L4 स्तर तक की शिकायतों की समीक्षा की. बैठक में CM हेल्पलाइन पर जल संस्थान की L1 पर 17 शिकायतें लंबित होने पर DM ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए.

CM हेल्पलाइन में जल संस्थान की कुल 31 शिकायतें थीं. इसमें L1 स्तर पर 17, L2 स्तर पर 2, L3 स्तर पर 3 और L4 स्तर पर 9 शिकायतें लंबित हैं. इसी तरह CM हेल्पलाइन में स्वास्थ्य विभाग की L1 पर 1, L2 पर 3, L3 पर 5 और L4 स्तर पर 3 शिकायतें लंबित हैं. लोक निर्माण विभाग की L1 स्तर पर 3, L2 स्तर पर 3, L3 स्तर पर 4 और L4 स्तर पर 17 शिकायतें लंबित हैं. वहीं, ग्राम्य विकास विभाग की L1 स्तर पर 3, L2 पर 4 और L3 पर 1 शिकायत लंबित है.

DM मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि CM हेल्पलाइन पोर्टल पर जो भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनका तत्काल निस्तारण करें. अगर आपके विभाग से किसी शिकायत का निवारण नहीं होता है, तो उसे समय से दूसरे विभाग को हस्तांतरित करें. इसके अलावा CM डैशबोर्ड में भी जो सूचनाएं आपके विभाग से शासन को भेजी जा रही हैं, उसकी भी रोजाना मॉनिटरिंग की जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ई-ऑफिस का आगाज हो चुका है. सभी अधिकारी अब ई-ऑफिस को ज्यादा प्राथमिकता दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *