बागेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सोमबार को कोषागार बागेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोषागार की विभिन्न पंजिकाओं एवं एक तालक व दो तालक आदि व्यवस्थाओं सहित कोषागार विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोषागार की समस्त पंजिकाओ का निर्माण अद्यतन रूप में नियमानुसार किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजिकायें, दस्तावेज व अभिलेख सही पाये गये। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दियें कि एक तालक व दो तालक में साफ-सफार्इ का विशेष ध्यान रखा जाय, ताकि इनमें रखे गयें अभिलेखों को किसी प्रकार से क्षति न होने पायें।
उन्होंने कोषागार के सभी पटलों के निरीक्षण के दौरान सभी पटल सहायकों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे है उन कार्यो का पूर्ण विवरण भी पटल पर चस्पा किया जाय तथा संबंधित पटल सहायक नेम प्लेट भी लगायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से हो तथा सभी अलमारी में संबंधित पत्रावलियों के नाम अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कोषागार में खराब विद्युत बल्बों को त्वरित बदलने तथा जो विद्युत लार्इन ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रही है उसे ठीक करने के निर्देश दियें।
उन्होने वरिष्ठ कोषाधिकारी को कोषागार में पुराने पत्रावलियों एवं अभिलेखो का बीड आउट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दियें। कोषागार के पुराने अलमारी को पेंट करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने पेंशन संबंधित प्रकरणों पर गंभीरता से कार्य करते हुए त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, कोषाधिकारी भारत चंद, सहायक कोषाधिकारी राजेश आर्या, लेखाकार महेश चन्द्र लोहनी, प्रेम चन्द्र पाण्डे सहित कोषागार के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।