हल्द्वानी: सिंचाई विभाग की लापरवाही से हल्द्वानी के बरेली रोड के लोग परेशान हैं. सिंचाई विभाग की नहर बंद होने के चलते नहर का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नहर का पानी सड़क पर बहने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. वहीं, नहर का गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है.
बरेली रोड के मंडी से लेकर तीन पानी तक की सिंचाई विभाग की नहर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. नहरों का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसके चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नहर का पानी भरने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार सिंचाई विभाग से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन सिंचाई विभाग नगर निगम पर सफाई व्यवस्था का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहा है. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यही नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर से आने वाले गंदे पानी के चलते बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.