नई टिहरी। सातवें वेतन की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन सैनिक कल्याण बोर्ड से जुड़े पूर्व सैनिक कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। कार्यरत पूर्व सैनिकों ने पूरी तरह से कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मांगों को लेकर बैठे पूर्व सैनिकों ने कहा कि विभाग में अधिकारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देदिया गया है। जबकि कार्मिकों को अभी तक यह लाभ नहीं दिया गया है। जिससे पूर्व सैनिकों में रोष व्याप्त है। कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीती 30 अक्तूबर, 2018 को इस विभाग में कार्यरत कर्मियों को विभागीय संविदा में परिवर्तित करने को लिखित स्वीकृति प्रदान की थी, विभागाध्यक्ष इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि विभाग के उच्चाधिकारी कार्मिकों का भला नहीं चाहते हैं। सरकार भी सेवा निवृत सैन्य अधिकारियों पर तो मेहरबान हैं, लेकिन कार्मिकों की मांगों पर गौर नहीं कर रही है। जिससे कार्मिकों का मनोबल गिर रहा है। 2018 से कार्मिकों का दीवाली का बोनस भी नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते पूर्व कार्यरत सैनिकों ने अनिश्चतकालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय मांगों को पूरा होने तक लिया है। इस मौके पर कैप्टन दीवान सिंह बागड़ी, देवेंद्र सिंह, केशर सिंह, महेंद्र सिंह रावत, सोबन सिंह गुसांई, गुलाब सिंह, गोपालबीर सिंह, उत्तम सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।