देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। सूबे के नए सीएम तीरथ सिंह रावत गैरसैंण कमिश्नरी के फैसले को पलट सकते हैं। इसके अलावा देवस्थानम बोर्ड के गठन के फैसले को भी वापस लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन दोनों फैसलों पर पुनर्विचार किया जाएगा।
आपको बता दें कि इन दोनों फैसलों का पहाड़ में बहुत विरोध हो रहा है। देवस्थानम बोर्ड का फैसला होने के बाद से ही तीर्थ पुरोहितों ने मोर्चा खोल रखा है। इसी का नतीजा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब मुख्यमंत्री पद से विदाई ली तो तीर्थ पुरोहितों ने जश्न मनाया।
दूसरी ओर गैरसैंण कमिश्नरी में अल्मोड़ा जिला शामिल किए जाने से चौतरफा विरोध हो रहा है। अल्मोड़ा के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि अल्मोड़ा को ही अलग कमिश्नरी बनाया जाना चाहिए।
दोनों बड़े फैसलों के विरोध के चलते नए सीएम तीरथ सिंह ने इन फैसलों पर दोबारा विचार की बात कही है। उनके इस फैसले का स्वागत हो रहा है और उम्मीद यही है कि ये दोनों फैसले बदल दिए जा सकते हैं।