चारधाम यात्रा 2021 की तैयारियों में उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड जुट गया है. इस सिलसिले में गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिये हैं. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा का होमवर्क शुरू हो गया है. केदारनाथ एवं बदरीनाथ में अति आवश्यक निर्माण कार्यों की रूपरेखा तय हो रही है. केदारनाथ में रावल एवं पुजारी निवास, भोगमंडी, निर्माण कार्य शुरू किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है.
इसके साथ ही पिछले साल यमुनोत्री के बड़कोट और गंगोत्री के मनेरी में देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय बनाए जा चुके हैं, जिसे सक्रिय किया जा रहा है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम के स्थलीय निरीक्षण के लिए जल्द ही उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के एक दल को भेजा जाएगा, जो वहां की मौजूदा स्थितियों का निरीक्षण करेगा. हालांकि बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं, जहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं.
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही शीतकालीन सुरक्षा में तैनात जवानों से मिले और उनका हालचाल जाना. मंदिर के बाहरी परिसर, तप्तकुंड परिसर, यात्री निवास, यात्री शेल्टर, बस अड्डा परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम तक पहुंचने हेतु सड़क मार्ग दुरस्त है और धाम में बर्फ आंशिक रूप से मौजूद है. धाम में स्थिति सामान्य एवं सुरक्षित है, ताकि समयपूर्व यात्रा तैयारियों को शुरू किया जा सके.